ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स को हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहे हैं ट्रेंड?

By रेनू तिवारी | Mar 25, 2020

वैसे तो कोरोना वायरस की बीमारी इतनी घातक है कि पूरी दुनिया को तबाह करने की ताकत रखती है। कोरोना को रोकने के लिए एक तरह से पूरे विश्व की रफ्तार को रोक दिया गया है। चीन, इटली, स्पेन , इराक, अमेरिका के हालात तो बेहद खराब हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सूनी गलियां और सड़कें, कुछ ऐसा है यूरोप का कोरोना वायरस से हाल

इस बीमारी से कोई भी नहीं चूक रहा। मैक्स हॉस्पिटल के कैंसर डॉक्टर दिनेश सिंह के मुताबिक कोरोना का वायरस एयर कंडीशनर एरिया में ज्यादा देर तक जिंदा रहता है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी मीम बन रहे हैं कि कोरोना अमीर लोगों की बीमारी है। ये बीमारी गरीबों को नहीं होती। खैर ये बात पूरी तरह से निराधार है। कोरोना एक संक्रमण है जो किसी को भी हो सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अपना रही नायाब तरीके

कोरोना के एक हाइप्रोफाइल केस की बात करें तो बड़ी खबर ये सामने आयी है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स बुधवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है। क्लेरेंस हाउस कार्यालयने कहा कि महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स (71) में हल्के लक्षण दिखाए दिये हैं और उनकी तबीयत ठीक है। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार चार्ल्स की पत्नीकैमिला (72) की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों स्कॉटलैंड में अलग थलग रह रहे हैं। खबर में कहा गया है , एबरडीनशर में नेशनल हेल्थ सर्विस ने उनकी जांच की।

प्रिंस चार्ल्स को कोराना का संक्रमण हो गया है जब से ये खबर सामने आयी है तब से #Prince Charles ट्रेंड कर रहा है। लोग एक बार फिर सोशल मीडिया पर कोरोना अमीरों की बीमारी हैं इसे लेकर मीम और जोक बना रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Ambedkar University ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

Geojit Financial Services का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 73 प्रतिशत बढ़ा

Mumbai: छात्र की छेड़छाड़ की गई अश्लील तस्वीर उसके परिवार से साझा करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

Allahabad High Court ने दो अधिवक्ताओं की जिला अदालत में प्रवेश पर रोक लगाई