सूनी गलियां और सड़कें, कुछ ऐसा है यूरोप का कोरोना वायरस से हाल

itly
निधि अविनाश । Mar 25 2020 4:56PM

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसी को देखते हुए इटली ने अपने 20 राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालात ऐसे है कि जिन गलियों में बच्चे खेला-कूदा करते थे आज वहीं गलियां खाली पड़ी हुई है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से अगर किसी देश का सबसे बुरा हाल हुआ है तो वो है इटली। कोरोना वायरस से चीन से भी ज्यादा मौतें इटली में हुई है। इटली शहर पूरी तरीके से लॉकडाउन हो चुका हैं। इटली में बनी खतरनाक स्थिति के बाद अब स्पेन ने भी आपातकाल घोषित कर दिया है। मरीजों की संख्या को देखते हुए देशभर में इमरजेंसी अस्पताल बनाए जा रहे है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की इस महामारी ने इटली में अब तक 6 हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है, वहीं 63 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का कहर, स्पेन के सैनिकों को सेवानिवृत्ति गृह में मिला बुजुर्ग मरीज का शव

अभी तक कोरोना वायरस की दवाई या वैक्सीन तैयार नहीं की गई है जिसकी वजह से दुनियाभर में इस वायरस से मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है। इसी को देखते हुए इटली ने अपने 20 राज्यों में लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालात ऐसे है कि जिन गलियों में बच्चे खेला-कूदा करते थे आज वहीं गलियां खाली पड़ी हुई है। लॉकडाउन और इटली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए लोग अपने घरों में रहने पर मजबूर हो रहे है।

 कोरोना वायरस से  इटली का हाल-बेहाल

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते पूरा इटली शहर बंद हो रखा है। जिसकी वजह से लोगों को अपने घरों मे ही रह कर अपना मन बहलाना  पड़ता है। इटली में हर रोज रात 8 बजे लोग अपने घरों के बाहर खड़े होकर म्युजिक और तालियों से डॉक्टर को शुक्रिया कहते है। लोगों का बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी है। किसी भी व्यक्ति को 200 मीटर से ज्यादा दूर जानें की इजाजत नही दी गई है, इस वजह से लोगों को अपने घर बैठे ही राशन मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस से ब्रिटेन का होगा इटली जैसा हाल, जानें हर एक अपडेट

 इटली में मरने वालों का हो रहा है दाह संस्कार

आपको बता दें कि इटली में आम तौर पर मरने वालों को दफनाने की परंपरा है लेकिन कोरोना वायरस से मरने वालों का अब दाह संस्कार किया जा रहा है। इसके पीछे यह वजह है कि इटली में जितनी मौतें हुई है उसको देखते हुए जगह की काफी कमी हो रखी है और कोरोना वायरस के फैलने का भी डर माना जा रहा है।  

यूरोप में इटली के बाद स्पेन भी हुआ कोरोना का शिकार

यूरोप में इटली के बाद स्पेन में भी कोरोना के काफी गंभीर हालात  बने हुए है।  यहां एक दिन के अंदर 394 मौते हो चुकी है। स्पने में भी कोरोना की महामारी के बीच 15 मार्च से आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे है। जिस जगह चहल-पहल होती थी आज वहीं शहर पूरी तरीके से सुनसान पड़ी हुई है। लोगों को सिर्फ खानें-पीने की चीजें खरीदने के लिए ही बाहर से निकलने का आदेश दिया गया है। 

इसे भी देखें- Coronavirus का कहर आखिर Italy पर ही सबसे ज्यादा क्यों टूटा | Corona in Italy

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़