प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने जीता निजता के हनन का मुकदमा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

लंदन। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने निजता के हनन को लेकर एसोसिएटेड न्यूज पेपर्स लिमिटेड (एएनएल) के विरुद्ध दायर मुकदमा बृहस्पतिवार को लंदन उच्च न्यायालय में जीत लिया। एएनएल ने मार्कल द्वारा अपने पिता को लिखे गए पत्रों के कुछ अंश प्रकाशित किए थे। इन निजी और व्यक्तिगत पत्रों के प्रकाशन को लेकर मार्कल ने ‘मेल ऑन संडे’ और ‘मेल ऑनलाइन’ के प्रकाशकों पर मुकदमा किया था।

इसे भी पढ़ें: पत्थर हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, सात से अधिक पर केस दर्ज

इस मामले में न्यायाधीश मार्क वर्बी ने मार्कल के पक्ष में फैसला सुनाया। इस बीच एएनएल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम आज के फैसले से आश्चर्यचकित और निराश हैं। हमें पूरे साक्ष्य प्रस्तुत करने का मौका नहीं मिला।’’ बीबीसी के अनुसार प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम निर्णय का अध्ययन कर रहे हैं और आगे अपील करने पर बाद में फैसला लेंगे।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी