पत्थर हटाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, सात से अधिक पर केस दर्ज

Sticks on two sides
मनीष सोनी । Feb 12 2021 10:52AM

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्राम देवीपुरा निवासी सिद्वनाथ गुर्जर ने बताया कि इसी बात को लेकर ग्राम कलाली के हेमराज, कृष्णा और श्याम पुत्र गोकुल हरिजन गाली-गलौज करने लगे।

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र के ग्राम कलाली और देवीपुरा के दो परिवार मेढ़ से पत्थर हटाने की बात पर आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे से पीटा, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के सात से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। 

 

इसे भी पढ़ें: 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की बुशरा और अर्जुन ने जीते दो स्वर्ण पदक

पुलिस के अनुसार ग्राम कलाली निवासी श्याम पुत्र गोकुल हरिजन ने बताया कि खेत की मेढ़ से पत्थर हटाने की बात पर ग्राम देवीपुरा के रामप्रसाद, बद्रीलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर, एलम पुत्र देवीसिंह और सिद्वनाथ पुत्र राम प्रसाद सहित परिवार के अन्य लोग जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए गालियां देने लगे। जिसका विरोध करने पर लाठी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में सबसे पहले जल जीवन मिशन इंदौर के सांवेर में होगा शुरू

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं ग्राम देवीपुरा निवासी सिद्वनाथ गुर्जर ने बताया कि इसी बात को लेकर ग्राम कलाली के हेमराज, कृष्णा और श्याम पुत्र गोकुल हरिजन गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर डंडे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़