काउंटी क्रिकेट में भी Prithvi Shaw की किस्मत खराब! डेब्यू मैच में अजीबो गरीब तरीके से हुए आउट

By Kusum | Aug 05, 2023

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बुरी किस्मत उनका साथ नहीं छोड़ रही है। हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट (Country Cricket) में अपना डेब्यू किया। जहां उम्मीद जताई जा रही है कि वो काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करेंगे। लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका डेब्यू किसी बुरे सपने जैसा रहा। दरअसल, पहले मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आए शॉ एक तेज बाउंसर गेंद पर असंतुलित होकर अपनी विकेट पर जा गिरे। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं। 

 पृथ्वी शॉ ने नॉर्थेम्प्टशायर के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। पहले ही मुकाबले में उनकी किस्मत खराब रही। वो खुद ही अपने विकेट पर जा गिरे। ग्लॉस्टरशायर में शामिल गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने एक खतरनाक बाउंसर गेंद डाली। इस गेंद को शॉ सही से खेल नहीं सके, जिससे वो संतुलन नहीं बना पाए। शॉ पीछे हुए और फिर गिर गए। इस दौरान उन्होंने अपना ही बल्ला विकेट पर लगा दिया जिससे बेल्स भी गिर गए। इस दौरान उन्होंने 34 रन बनाए। 

 

हालांकि, पृथ्वी शॉ का बल्ला मैच में नहीं चला। उन्होंने काउंटी क्रिकेट के वार्म अप मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 39 गेंदों पर 65 रन बनाए थे। शॉ टीम इंडिया में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट में 2018 और वनडे में 2020 में डेब्यू किया था। 2021 में उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था। उसके बाद से वो दूसरा टी20 मैच नहीं खेल पाए। 

उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद है कि, अगर वो काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिल सकता है। बहरहाल, उन्होंने अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।  

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?