By Kusum | Aug 05, 2023
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की बुरी किस्मत उनका साथ नहीं छोड़ रही है। हाल ही में उन्होंने काउंटी क्रिकेट (Country Cricket) में अपना डेब्यू किया। जहां उम्मीद जताई जा रही है कि वो काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करेंगे। लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका डेब्यू किसी बुरे सपने जैसा रहा। दरअसल, पहले मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आए शॉ एक तेज बाउंसर गेंद पर असंतुलित होकर अपनी विकेट पर जा गिरे। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि, शॉ काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं।
पृथ्वी शॉ ने नॉर्थेम्प्टशायर के लिए खेलते हुए काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। पहले ही मुकाबले में उनकी किस्मत खराब रही। वो खुद ही अपने विकेट पर जा गिरे। ग्लॉस्टरशायर में शामिल गेंदबाज पॉल वैन मीकरन ने एक खतरनाक बाउंसर गेंद डाली। इस गेंद को शॉ सही से खेल नहीं सके, जिससे वो संतुलन नहीं बना पाए। शॉ पीछे हुए और फिर गिर गए। इस दौरान उन्होंने अपना ही बल्ला विकेट पर लगा दिया जिससे बेल्स भी गिर गए। इस दौरान उन्होंने 34 रन बनाए।
उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद है कि, अगर वो काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिल सकता है। बहरहाल, उन्होंने अब तक 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है।