By Kusum | Sep 10, 2024
अगले महीने यानी अक्टूबर से प्रो कबड्डी लीग के सीजन 11 का आगाज होने जा रहा है। पीकेएल के नए सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगी। साथ ही इस सीजन के पहले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस की भिड़ंत बेंगलुरु बुल्स के साथ होगी। इस मैच में घरेलू टीम तेलुगू टाइटंस और उसके स्टार रेडर पवन सहरावत का मुकाबला बेंगलुरु बुल्स के लिए वापसी कर रहे प्रदीप नरवाल से होगा।
वहीं पहले दिन दूसरे मुकाबले में यू मुंबा का सामना दबंग दिल्ली केसी के साथ होगा। यू मुंबा के सुनील कुमार को दबंग दिल्ली के नवीन कुमार से भिड़ना होगा जो इस टीम के स्टार रेडरों में से एक हैं।