कई आप नेताओं के घर ईडी की रेड, Delhi CM Arvind Kejriwal के PS वैभव और सांसद ND Gupta भी शामिल

By रितिका कमठान | Feb 06, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर 6 फरवरी यानी मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की है।

 

यह रेड मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव, राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर की गई है। सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए इस रेट को अंजाम दे रही है।

 

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं और संबंधित लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। ईडी की टीम दिल्ली में अलग-अलग जगह पर कुल 10 जगह पर छापेमारी कर रही है, जो आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संबंधित है। 

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah