Russia-Ukraine War समाप्त करने की दिशा में प्रगति हो रही है : अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2025

अमेरिका और यूक्रेन के शीर्ष अधिकारियों ने रविवार को कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने की दिशा में प्रगति हो रही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में बहुत कम जानकारी साझा की।

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जिनेवा में हुई वार्ता को ‘‘बहुत उपयोगी’’ बताया और कहा कि ‘‘लंबे समय बाद’’ यह सबसे सकारात्मक बातचीत थी। रुबियो ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम कुछ कर सकेंगे।’’

उन्होंने कहा कि चर्चा आगे भी जारी रहेगी और अंतिम प्रस्ताव रूस के सामने रखा जाएगा क्योंकि ‘‘रूस की भी इसमें भूमिका होगी।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि यूरोपीय सहयोगियों की जिम्मेदारियां अमेरिकी शांति योजना में अलग रूप से तय की जा सकती हैं।

इस योजना को लेकर यूरोपीय देशों और यूक्रेन में चिंता है क्योंकि इसे रूस के प्रति अत्यधिक नरम माना जा रहा है। अमेरिकी सीनेटर के एक समूह ने कहा था कि यह प्रस्ताव रूस की ‘‘इच्छा सूची’’ जैसा है। हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग ने इसे गलत करार दिया। यूक्रेनी वार्ता दल के प्रमुख एंड्री यरमाक ने बातचीत को सार्थक बताया और कहा कि अगला दौर शीघ्र शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय दोनों देशों के राष्ट्रपति करेंगे। करीब चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा तैयार किए गए 28 सूत्री प्रस्ताव ने यूक्रेन और अन्य देशों में चिंता पैदा कर दी है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को अपने संप्रभु अधिकारों के लिए खड़े होने और आवश्यक अमेरिकी समर्थन को बनाए रखने के बीच एक कठिन विकल्प का सामना करना पड़ सकता है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई