कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही शांति वार्ता में प्रगति हुई - पाकिस्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 12, 2019

दोहा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि कतर में तालिबान और अमेरिका के बीच चल रही शांति वार्ता में ‘‘प्रगति हुई है।’’ यह वार्ता दो सप्ताह से अधिक समय खिंच गई है। शाह महमूद कुरैशी इस्लामाबाद में मंगलवार को जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास के साथसंवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ना घर का रहा ना घाट का, OIC ने नहीं सुनी उसकी कोई पुकार

कुरैशी ने विस्तार से कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में सभी पक्षों को साथ बैठकर एक अर्थपूर्ण अंत..अफगानिस्तान वार्ता करने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलज़ाद और तालिबान प्रतिनिधियों के बीच वार्ता कतर की राजधानी दोहा में उम्मीद से अधिक लंबी खिंच गई है।

इसे भी पढ़ें: OIC ने दक्षिण एशिया में शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करने की अपील की

 

अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि वह तालिबान के साथ बातचीत के जरिये शांति की तलाश के उसके प्रयासों में मदद करे ताकि अमेरिका के इतिहास के सबसे लंबे युद्ध को समाप्त किया जा सके। तालिबान ने अफगानिस्तान के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है और अफगानिस्तान कतर में वार्ता में हिस्सा नहीं ले रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis