पाकिस्‍तान में हथियारबंद लोगों ने पत्रकार को द‍िनदहाड़े किया अगवा, देखें विडियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में देश के शक्तिशाली संस्थानों की आलोचना के लिए चर्चित एक वरिष्ठ पत्रकार को अज्ञात लोगों ने मंगलवार को अगवा कर लिया। पत्रकार के परिवार और एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के मुताबिक मतिउल्लाजान को सेक्टर जी-6 इलाके में उनकी कार से खींचकर निकाला गया और अज्ञात स्थान की ओर ले जाया गया। उनके ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। उनके बेटे ने संभवत: यह ट्वीट किया। इसमें लिखा था, ‘‘मेरे अब्बू मतिउल्लाजान को राजधानी (इस्लामाबाद) से अगवा कर लिया गया है। मैं उनका पता लगाने की मांग करता हूं। घटना के लिए जो जिम्मेदार है, उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई की जाए। अल्लाह उन्हें सलामत रखे। ’’ जान की पत्नी और भाई ने मीडिया को बताया कि उनकी कार एक स्कूल के बाहर खड़ी मिली और उसके अंदर उनका एक मोबाइल फोन था।

इसे भी पढ़ें: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में फटा खिलौना बम’, 5 बच्चे घायल

सूचना मंत्री शिबली फराज ने मीडिया को बताया कि उन्होंने गृह मंत्रालय से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है और हम जल्द से जल्द उनका पता लगाने की कोशिश करेंगे।’’ सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि हथियारबंद लोग तीन वाहनों में सवार होकर आए और उन्हें गाड़ी में बैठा लिया।

प्रमुख खबरें

MI vs KKR Preview: खराब फॉर्म से जूझ रही मुंबई की कोलकाता से भिड़ंत, प्लेऑफ की राह मुश्किल

मुलायम के गढ़ में CM योगी का रोड शो, बुलडोजर पर खड़े होकर लोगों ने किया स्वागत, बोले- इस बार इतिहास रचेगा

Gyan Ganga: श्रीराम जी की कथा का रसपान करके हम जीवन में आने वाले कष्टों को कर सकते हैं दूर

China-US के बीच फिर से शुरू होगी पांडा डिप्लोमेसी, प्यारा सा दिखने वाला जानवर पिघलाएगा रिश्तों में जमी बर्फ