उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में फटा खिलौना बम’, 5 बच्चे घायल

toy bomb pak

उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान में खिलौना बम विस्फोट से कम से कम 5 बच्चें घायल हो गए है।अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में कुछ बच्चे इसके साथ खेल रहे थे तभी यह धमाका हुआ।उन्होंने बताया कि इस घटना में छह से 12 साल की उम्र के पांच बच्चे घायल हुए हैं।

पेशावर।अफगानिस्तान की सीमा से लगे हुए उत्तरपश्चिमी पाकिस्तान के कबायली इलाके में मंगलवार को खिलौने जैसे दिखने वाले बम में विस्फोट में कम से कम पांच बच्चे घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले में कुछ बच्चे इसके साथ खेल रहे थे तभी यह धमाका हुआ।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच पाक में शुरू हुआ पोलियो टीकाकरण अभियान, 4 महीने के लिए लग गई थी रोक

उन्होंने बताया कि इस घटना में छह से 12 साल की उम्र के पांच बच्चे घायल हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बम कहां से आया यह पता नहीं चल पाया है। उत्तरपश्चिम पाकिस्तान में इसके पहले भी ‘खिलौना बम’ में विस्फोट में दर्जनों बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़