अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दिवाली के महत्व को स्वीकार करने वाला प्रस्ताव पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2017

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में दीपों के पर्व दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला एक प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव पेश किया गया और इसका समर्थन पांच अन्य सांसदों ने भी किया।

प्रमिला जयपाल, रो खन्ना, तुलसी गबार्ड, एमी बेरा और जोए क्रोले ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। इस प्रस्ताव को जरूरी कार्रवाई के लिए सदन की विदेश संबंधों की समिति के पास भेज दिया गया है। बेरी, जयपाल और खन्ना भारतीय मूल के अमेरिकी सांसंद हैं।

वहीं गबार्ड अमेरिकी कांग्रेस में पहले हिंदू सांसद हैं और क्रोले शीर्ष डेमोक्रेटिक सांसद हैं। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘लाखों भारतीय-अमेरिकी लोगों के लिए दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को स्वीकार करने वाले इस प्रस्ताव को पेश करने में मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत