नवी मुंबई के स्पा में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, 15 महिलाओं को बचाया गया

By Renu Tiwari | Sep 30, 2025

नवी मुंबई के एक स्पा में संचालित देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से 15 महिलाओं को बचाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि स्पा के मालिक और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी मिलने पर 27 सितंबर को बेलापुर इलाके में स्थित स्पा में एक नकली ग्राहक भेजा और बाद में स्पा में छापा मारा।

इसे भी पढ़ें: RSS के शताब्दी समारोह की मुख्य अतिथि होंगी CJI Gavai की माँ कमलताई, विचारधारा बनाम राजनीति की बहस शुरू

 

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि छापेमारी के दौरान 15 महिलाओं को बचाया गया जिनमें से एक नेपाल की और अन्य महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और गुजरात की रहने वाली हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Trump ने पेश किया Gaza के लिए 20 सूत्री शांति प्रस्ताव, क्या Israel-Hamas ईमानदारी से इस पर अमल करेंगे?

स्पा मालिक (32) और एक कर्मचारी (42) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत