जमात सदस्य यात्रा का ब्यौरा दें नहीं तो कड़ी कार्रवाई होगीः मुंबई पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

मुंबई। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए तबलीगी जमात के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे नजदीकी थाने या बीएमसी की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके इसकी जानकारी दें। जमात के इस आयोजन में विदेशी नागरिकों सहित 9,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था और ऐसा माना जा रहा है कि इस आयोजन में हिस्सा लेकर देश के विभिन्न कोनों में अपने-अपने घर लौटे लोगों के जरिए कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान भारत ने बिना राजनीति, धर्म के जीना सीखा: नायर

मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया है, ‘‘हम नयी दिल्ली, निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे कहां-कहां गए थे (किन किन जगहों की यात्रा की थी) इसकी सूचना बीएमसी की हेल्पलाइन 1916 पर मुहैया कराएं और इस महामारी की रोकथाम में हमारा साथ दें।’’ उसने लिखा है, ‘‘जो लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून और महामारी कानून के तहत कड़ी कार्रवाई होगी। हम अनुरोध कर रहे हैं और यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप कहां-कहां गए थे, किन-किन जगहों की यात्रा की थी, इसकी सूचना दें।’’ पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा कि यह अपील जमात के सदस्यों सहित सभी की सेहत और सुरक्षा के लिए है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसका पालन नहीं किया गया तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी