पुडुचेरी में कोविड-19 के 287 मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,766 हुई, अब तक 571 मरीजों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

पुडुचेरी। पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,766 हो गई। वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 571 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री मल्लाडी कृष्णा राव ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 4,287 नमूनों की जांच में से 287 नए मामलों की जानकारी मिली। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 32,766 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63371 नए मामले, 895 की COVID-19 से मौत 

राव ने कहा कि केंद्रशासित प्रदेश में 4,524 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 27,671 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 306 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यहां संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 84.45 फीसदी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई और वह पहले से भी किसी और बीमारी से ग्रस्त थे।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता