पंजाब : पाक से लगती सीमा पर आईईडी विस्फोट में बीएसएफ का जवान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बाड़ के पास बुधवार को हुए ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी)’ विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। बल ने एक बयान में यह जानकरी दी।

भारत के पश्चिमी हिस्से में इस संवेदनशील सीमा पर आईईडी लगाए जाने की यह एक दुर्लभ घटना है। इसमें कहा गया है कि यह घटना गुरदासपुर जिले में आठ और नौ अप्रैल की मध्य रात्रि को हुई।

बल ने बताया कि बीएसएफ का एक दल रात के समय सीमा सुरक्षा बाड़ के आगे गश्त कर रहा था और उसने भारतीय क्षेत्र में छिपाए गए तारों के साथ कई आईईडी का पता लगाया। इस गश्ती दल का उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण रखना और सैनिकों, रक्षा कर्मियों तथा दिन के समय अक्सर इस मार्ग से होकर गुजरने वाले स्थानीय किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

बयान में कहा गया है कि इलाके की घेराबंदी, छानबीन और तलाशी के दौरान कुछ आईईडी के विस्फोटक उपकरण दुर्घटनावश से फट गए, जिसके कारण बीएसएफ के एक जवान के पैर में गंभीर चोट लग गई। बल ने बताया कि शेष आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया।

प्रमुख खबरें

अल्पसंख्यकों पर हमला अस्वीकार्य: Chief Minister Stalin

Health Tips: कम चीनी बच्चों को देती है स्वस्थ भविष्य, दिल की बीमारियों से मिलेगी मुक्ति

Punjab के मुख्यमंत्री मान ने गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका

Veer Bal Diwas 2025: वीर बालकों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि है ‘वीर बाल दिवस’