पंजाब में कुल संक्रमितों की संख्या 4387, एक दिन में सबसे ज्यादा 557 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 557 मामले सामने आए और 12 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 318 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना में पांच, पटियाला में दो, अमृतसर, जालंधर, मोगा, गुरदासपुर और तरन तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। नए मामलों में 176 लुधियाना से, जालंघर से 54 गुरदासपुर से 53 और अमृतसर से 46 मामले आए हैं। अन्य जिलों से भी लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 30 और लोगों की मौत, 3578 नये मामले

बुलेटिन के मुताबिक, लुधियाना में 18, अमृतसर में 11, फतेहगढ़ साहिब में दो और कपूरथला में एक पुलिस कर्मी संक्रमित हुआ है। उसके मुताबिक, संक्रमण से ठीक होने के बाद 254 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अबतक 9,064 लोग बीमारी से ठीक हो गए हैं। बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 4,387 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान