पंजाब जहरीली शराब त्रासदी: पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2024

पंजाब के संगरूर जिले में बीस लोगों की जान लेने वाली जहरीली शराब त्रासदी के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जनकारी दी। उपमहानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि इसके साथ ही अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान सुनाम के टिब्बी रविदासपुरा निवासी मंगल सिंह और सुनाम निवासी वीरू सैनी के रूप में हुई है। पहले गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में चीमा नगर के चौवास निवासी सोमा कौर, राहुल उर्फ ​​संजू और प्रदीप सिंह उर्फ ​​बाबी तथा संगरूर के उभावल गांव के गुरलाल सिंह शामिल हैं।

पटियाला के तैपुर गांव के हरमनप्रीत सिंह, रोगला गांव के अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श; और दिर्बा के गुज्जरान गांव निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ ​​​​मणि तथा सुखविंदर सिंह उर्फ ​​​​सुक्खी पुलिस द्वारा पकड़े गए अन्य लोग हैं।

घटना की जांच के लिए शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जांच में पता चला कि वीरू सैनी ने सोमा कौर से चार पेटी नकली शराब खरीदी और दो पेटी मंगल सिंह तथा दो पेटी शराब लोगों को बेच दी।

पुलिस पहले ही भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम सहित संबंधित प्रावधानों के तहत दिरबा, सिटी सुनाम और चीमा थानों में तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं।

संगरूर जिले में जहरीली शराब के संदिग्ध सेवन से 20 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि 11 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में और छह लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान