पंजाब विश्वविद्यालय ने छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच परीक्षाएं स्थगित कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2025

सीनेट चुनाव के मुद्दे पर जारी छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच पंजाब विश्वविद्यालय ने शनिवार को 18 से 20 नवंबर तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दीं। यहां एक बयान में पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) के परीक्षा नियंत्रक जगत भूषण ने बताया कि 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली परीक्षाओं की संशोधित तिथियों की सूचना यथासमय दी जाएगी।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे जानकारी के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय के आधिकारिक चैनल देखते रहें। यह घटनाक्रम सीनेट चुनावों की घोषणा की मांग को लेकर पीयू के छात्रों द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन के बीच हुआ है।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने 18 नवंबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं का सीनेट चुनाव का कार्यक्रम घोषित किये जाने तक बहिष्कार करने की घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे परीक्षा नहीं होने देंगे।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई