पंजाबी फिल्म जगत बहुत तेजी से बढ़ रहा है : दिलजीत दोसांझ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

मुंबई। पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ का मानना है कि पिछले सात सालों में उनका फिल्म उद्योग, सामग्री और दर्शकों के लिहाज से बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। पंजाबी मनोरंजन जगत में बड़े नामों में से एक माने जाने वाले 35 वर्षीय अभिनेता ने पंजाबी फिल्म जगत के बढ़ोतरी का श्रेय विदेशी दर्शकों को दिया है।

इसे भी पढ़ें: एग्ज‍िट पोल के बहाने से व‍िवेक ओबेरॉय ने क्यों उड़ाया ऐश्वर्या राय का मजाक, जानें वजह

दिलजीत ने एक बयान में कहा, ‘‘पंजाबी फिल्म जगत पिछले सात-आठ सालों में बहुत तेजी से बढ़ी है और सामग्री एवं दुनिया भर में अपने दर्शकों तक पहुंच बनाने के मामले में नयी ऊंचाईयों को छुआ है और यह एक बड़ी चीज है। मैं उम्मीद करता हूं कि पंजाबी फिल्म जगत इस सकारात्मक दिशा की ओर बढ़ती रहेगी।’’

इसे भी पढ़ें: जासूसी पर अलग तरह की फिल्म होगी ‘ब्लैक टाइगर’: राजकुमार गुप्ता

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर भारत में पंजाबी फिल्मों के लिए हमारे पास ना केवल अच्छे दर्शक हैं, बल्कि हम मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता, इंदौर, आदि जैसे अन्य स्थानों में भी आगे बढ़ रहे हैं। विदेशी दर्शक हमेशा हमारे लिए अच्छा रहे हैं। उनके बिना हम पंजाबी सिनेमा को इतनी ऊंचाइयों पर नहीं ले जा सकते थे।’’ अभिनेता की अगली पंजाबी फिल्म ‘शादा’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है। यह फिल्म 21 जून के प्रदर्शित होगी।

प्रमुख खबरें

बिहार से ही उठा था जातीय जनगणना का मुद्दा, अब चुनावी प्रचार में यहीं नहीं हो रही इसकी चर्चा

बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : Baby Rani Maurya

Salman Khan Case में आरोपी की मौत पर संजय राउत का बड़ा बयान, पूरा मामला रहस्यपूर्ण, जब सरकार बदलेगी तो...

कर्नाटक में विधान परिषद की छह सीट के लिए तीन जून को चुनाव