पीवी सिंधु को लग सकता है बड़ा झटका, चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप से बाहर होने की संभावना

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2022

नयी दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बड़ा झटका लगा है। पीवी सिंधु ने हाल ही में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्णिम इतिहास रचा था। उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद महिला एकल मुकाबले में पहली बार स्वर्ण पदक जीता। लेकिन अब उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं खेल पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने वाले दल से की मुलाकात, कहा- एथलीटों की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व 

सूत्रों ने बताया कि चोट के कारण भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के विश्व चैंपियनशिप से बाहर होने की संभावना है। पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद खुलासा किया था कि उन्होंने चोट के बावजूद फाइनल मुकाबला खेला था। आपको बता दें कि जापान की राजधानी टोक्यो में 21 अगस्त से विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट 28 अगस्त तक चलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग समापन, भांगड़ा और ‘अपाचे इंडियन’ ने बिखेरे रंग 

ऐसा हुआ था सिंधु का सपना साकार

पीवी सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेम में हराकर बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की मिशेल को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर दिया था। पीवी सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी।

प्रमुख खबरें

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा

Haryana । JJP विधायक सिहाग ने BJP के रणजीत चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की

Delhi Tihar Jail में कैदी की हत्या, भोजन को लेकर हुई थी बहस