By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2019
कराची। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हरफनमौला एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को लताड़ा। शोएब ने कहा कि सरफराज का बर्ताव बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैने जो सुना है, वह नाकाबिले बर्दाश्त है। यह काफी दुखद है। कप्तान के इन नस्लवादी बयानों की मैं कड़ी आलोचना करता हूं।’’
उन्होंने कहा,‘‘उसने भावावेग में ऐसा कह दिया होगा लेकिन ऐसा नहीं कहना चाहिये था। उसे इसके लिये सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये।’’ ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ वेबसाइट के अनुसार सरफराज ने कहा था, ‘‘अबे काले , तेरी अम्मी आज कहां बैठी है। क्या पढवा के आया है आज।’’ सरफराज ने हालांकि अपने इस बयान के लिये ट्वीटर पर माफी मांग ली है।