By निधि अविनाश | Sep 02, 2022
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मैच खेल रहे राफेल नडाल ने अपनी ही गलती की वजह से नाक पर चोट लगा दी। राफेल के नाक पर चोट लगने से उनका काफी खून बहने लगा। नडाल यूएस ओपन में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ खेल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नाक पर चोट लगने से नडाल की नाक से लगातार खून निकल रहा था। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।
तीन सेट खेलने के बाद चौथे सेट में गलती से उन्होंने एक शॉट बचाने के प्रयास में अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा दी, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। उनके चोट लगने से स्टेडियम में अजीबोगरीब स्थिति बन गई और पांच मिनट तक खेल को रोक दिया गया। नडाल ने तुरंत गी दोनों हाथों से अपना मुंह ढक दिय। बता दें कि नडाल के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा, ‘गोल्फ कोर्स में ऐसा हुआ था लेकिन टेनिस रैकेट से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. शुरू में मुझे थोड़ा चक्कर जैसा आया. तब हल्का दर्द हो रहा था’।