लाइव मैच के दौरान राफेल नडाल ने नाक पर दे मारा रैकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

By निधि अविनाश | Sep 02, 2022

यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर का मैच खेल रहे राफेल नडाल ने अपनी ही गलती की वजह से नाक पर चोट लगा दी। राफेल के नाक पर चोट लगने से उनका काफी खून बहने लगा। नडाल यूएस ओपन में फैबियो फोगनिनी के खिलाफ खेल रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नाक पर चोट लगने से नडाल की नाक से लगातार खून निकल रहा था। 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नडाल ने फैबियो फोगनिनी पर 2-6, 6-4, 6-2, 6-1 से जीत हासिल की।

इसे भी पढ़ें: Japan Open: एक रोमांचक मुकाबले में झेलनी पड़ी भारत को हार, फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी

तीन सेट खेलने के बाद चौथे सेट में गलती से उन्होंने एक शॉट बचाने के प्रयास में अपने ही रैकेट से नाक पर चोट लगा दी, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा। उनके चोट लगने से स्टेडियम में अजीबोगरीब स्थिति बन गई और पांच मिनट तक खेल को रोक दिया गया। नडाल ने तुरंत गी दोनों हाथों से अपना मुंह ढक दिय। बता दें कि नडाल के साथ ऐसा पहले भी हो चुका है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा, ‘गोल्फ कोर्स में ऐसा हुआ था लेकिन टेनिस रैकेट से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. शुरू में मुझे थोड़ा चक्कर जैसा आया. तब हल्का दर्द हो रहा था’।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं