Japan Open: एक रोमांचक मुकाबले में झेलनी पड़ी भारत को हार, फैंस की उम्मीदों पर फिरा पानी

बैंडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को एक कांटे की टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को मैच एसएच प्रणय और चीनी खिलाड़ी ताइपे के चाउ तिएन चेन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय फैंल की उम्मीद टूट चुकी है।
बैंडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को एक कांटे की टक्कर के बाद हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को मुकाबला बैडमिंटन टूर्नामेंट में मैच भारतीय खलाड़ी एसएच प्रणय और चीनी खिलाड़ी ताइपे के चाउ तिएन चेन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले के बाद भारतीय फैंस की उम्मीद टूट चुकी है।
आपको बता दें, ताइपे के चाउ तिएन चेन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं। इस मुकाबले में एसएच प्रणय ने शुरुआत में अपना दबदबा बना लिया था लेकिन उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने प्रणय की गलतियों का फायदा उठाते हुए इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
आखिर तक गेम में बने रहे प्रणय
टूर्नामेंट में बाकी खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद सभी को प्रणय पर उम्मीद थी। हालांकि, उन्होने इस मुकाबले में अपना सौ प्रतिशत देते हुए आखिर तक गेम में बने रहे। शुरुआत में प्रणय 12-8 से बढ़त पर थे। लेकिन कुछ समय के बाद चाउ ने उनको पीछे छोड़ दिया।
एक घंटा 20 मिनट तक चले इस मैच में 21-17, 15-21, 22-20 से जीत दर्ज की। चाउ ने दूसरे गेम में भी 5-4 से बढ़त बना ली जिससे प्रणय दबाव में नजर आए और 6-10 से पीछे हो गये। हालांकि एक बार फिर प्रणय ने गेम में वापसी की और 10-10 से बराबरी कर ली।
आपको बता दें, तीसरे गेम में प्रणय ने लगातार गलतियां की जिसका चीनी खिलाड़ी ने भरपूर फायदा उठाया। चाउ ने 17-14 से बढ़त बना दी और इस मैच को अपने नाम कर लिया।
अन्य न्यूज़












