बिहार में राहुल से हुई राहुल गांधी की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

समस्तीपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी नामराशि के युवक से मंच पर आने को कहा जिससे रैली में शामिल होने आए लोग प्रफुल्लित हो उठे। गांधी ने नौकरियों के संकट के लिए ‘‘नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से अर्थव्यवस्था में पैदा दिक्कतों’’ को जिम्मेदार ठहराया और भीड़ में धारीदार टी शर्ट पहने एक लड़के की ओर इशारा किया और उससे नाम पूछा। लड़के ने बोला ‘‘राहुल’’। लड़के के जवाब के बाद लोग और उत्साहित हो गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल नाम के इस लड़के से मंच पर आने को कहा।

इसे भी पढ़ें: एकल जीएसटी, सरल जीएसटी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कांग्रेस: राहुल गांधी

लड़के के मंच पर पहुंचने पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना भाषण रोककर उससे ‘नमस्ते’ कहा और उसे मंच पर बैठे राजद नेता तेजस्वी यादव तथा रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं से मिलवाया। अपना भाषण फिर शुरू करते हुए गांधी ने उत्साहित भीड़ से कहा, ‘‘हर दिन हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं, विभिन्न सरकारी विभागों में 22 लाख पद खाली पड़े हैं और पंचायतों में बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होने की संभावना है। मैं ये नौकरियां राहुल जैसे युवाओं को देना चाहता हूं।’’

प्रमुख खबरें

अलास्का की चोटी पर चढ़ाई करते वक्त गिरे पर्वतारोही का शव बरामद

अक्टूबर-दिसंबर में 448 अवसंरचना परियोजनाओं की लागत 5.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम