एकल जीएसटी, सरल जीएसटी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कांग्रेस: राहुल गांधी

congress-party-is-committed-to-a-single-gst-says-rahul-gandhi
[email protected] । Apr 25 2019 8:21PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ने करोड़ों नौकरियों को नष्ट कर दिया जिससे लोगों को बहुत दर्द हुआ और हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर ‘गब्बर सिंह टैक्स’ के जरिए करोड़ों नौकरियां नष्ट करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी ‘एकल जीएसटी, सरल जीएसटी’ को लेकर प्रतिबद्ध है। गांधी ने जीएसटी को सरल स्वरूप में लागू करने के वादे से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) ने करोड़ों नौकरियों को नष्ट कर दिया जिससे लोगों को बहुत दर्द हुआ और हमारी अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा। कांग्रेस पार्टी जीएसटी 2.0- एकल जीएसटी, सरल जीएसटी को लेकर प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: आजादी के इतने सालों बाद भी बुनियादी सुविधाओ से वंचित हैं अमेठी की जनता: ईरानी

कांग्रेस ने जो नया वीडियो तैयार किया है, उसमें फिल्म ‘शोले’ के कुछ पात्रों का हवाला देकर मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है और यह वादा किया गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यापारियों को जीएसटी को सरल बनाकर सुविधा दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़