छवि सुधारने के लिए राहुल की कवायद, बढ़ाएंगे मीडिया से संवाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2018

नयी दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन लंबी प्रेस वार्ता करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आने वाले दिनों में मीडिया से बातचीत का सिलसिला और बढ़ाएंगे ताकि ‘दुष्प्रचार से बनाई गई उनकी छवि’ में सुधार हो सके। राहुल ने कल बेंगलुरू में संवाददाता सम्मेलन किया था और पत्रकारों के सवालों का खुलकर जवाब दिया था। संवाददाता सम्मेलन करने के बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए था कि मोदी ने पिछले चार वर्षों में एक बार भी मीडिया के सवालों का सामना नहीं किया।

कांग्रेस अध्यक्ष के प्रचार अभियान प्रबंधन से जुड़़े पार्टी के पदाधिकारी ने बताया, ‘भाजपा, आरएसएस और उससे जुड़े लोगों ने दुष्प्रचार के जरिए राहुल गांधी की एक प्रकार की छवि बना दी है, जबकि सच्चाई बिल्कुल अलग है। आप देख रहे हैं कि वह पत्रकारों से खुल कर बात कर रहे हैं। कल के संवाददाता सम्मेलन से यह बात साबित हुई कि उनके बारे में जो दुष्प्रचार किया गया है उसमें कोई सच्चाई नहीं है।’

उन्होंने कहा, ‘आने वाले समय में आप देखेंगे कि राहुल गांधी मीडिया और जनता से संवाद का सिलसिला बढ़ाएंगे।’ पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनाव के समय अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले राहुल हाल के कुछ महीनों में मीडिया से खुलकर बातचीत करते हुए और विभिन्न मुद्दों मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए दिखे हैं। राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से भी कई बार सरकार के नीतिगत फैसलों की आलोचना करते हुए व्यंगात्मक टिप्पणियां करते हैं जो वह पहले नहीं करते थे।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य

Jharkhand Illegal Mining: न्यायालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी, लेकिन आरोप पत्र दाखिल करने से रोका

Hardeep Singh Nijjar Killing | हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया, तीनों हिट स्क्वाड का हिस्सा