रायगढ़ पुलिस ने पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2025

महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कोरलाई किले के पास यह उपकरण बरामद किया गया।

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी थी कि एक पाकिस्तानी नाव कोरलाई किले के पास देखी गई है। बाद में पता चला कि नाव कराची में थी, लेकिन उसका उपकरण पिछले साल अलग हो गया था और बहकर भारतीय जलक्षेत्र में आ गया था।

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल