Right to Health लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना राजस्थान, सरकार-डॉक्टर में बनी सहमति

By अभिनय आकाश | Apr 04, 2023

राजस्थान में स्वास्थ्य के अधिकार (आरटीएच) विधेयक को लेकर निजी और कुछ सरकारी डॉक्टरों के दो सप्ताह से अधिक के तीव्र विरोध के बाद वे राज्य सरकार के साथ एक समझौते पर पहुँचे। विशेष रूप से विधेयक के तहत आने वाले निजी अस्पतालों पर मंगलवार को अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि राइट टू हेल्थ पर सरकार व डॉक्टर्स के बीच अंततः सहमति बनी एवं राजस्थान राइट टू हेल्थ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। मुझे आशा है कि आगे भी डॉक्टर-पेशेंट रिलेशनशिप पूर्ववत यथावत रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दोनों नेताओं ने दी जानकारी

इससे पहले दिन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) राजस्थान, प्राइवेट हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम सोसाइटी (PHNHS), और यूनाइटेड प्राइवेट क्लीनिक एंड हॉस्पिटल्स ऑफ़ राजस्थान (UPCHAR) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के साथ आठ सूत्री समझौते पर पहुँचा। आईएमए राजस्थान के अध्यक्ष सुनील चुघ ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि अब 98 प्रतिशत निजी अस्पताल इससे बाहर आ गए हैं, तो हमें अब विरोध क्यों जारी रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: महिला ने मासूम बेटे के साथ फांसी लगा कर आत्महत्या की

समझौते के अनुसार यह नोट किया गया कि स्वास्थ्य मंत्री ने पहले ही 50 बिस्तरों से कम वाले निजी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों को आरटीएच से बाहर कर दिया है। दूसरा, रियायती दर पर भूमि और भवन के रूप में सरकार से कोई सुविधा लिए बिना स्थापित सभी निजी अस्पतालों को भी आरटीएच अधिनियम से बाहर रखा जाएगा। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई