राजस्थान के शिक्षा मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोले- जिस स्कूल में महिलाएं ज्यादा, वहां झगड़े भी ज्यादा होते हैं

By अनुराग गुप्ता | Oct 12, 2021

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महिलाओं को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में महिलाएं ज्यादा होती हैं वहां पर लड़ाई झड़गे ज्यादा होते हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे लोग आते हैं और कहते हैं कि शहर के पास हमारी ड्यूटी लगा दीजिए। 

इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा को लेकर राजनीति कर रहा गांधी परिवार, भाजपा ने पूछा- क्या राजस्थान के दलित का कोई मानवाधिकार नहीं है? 

क्या बोल गए डोटासरा ?

उन्होंने आगे कहा कि हम कहते हैं कि जगह नहीं है। फिर वो लोग कहते हैं कि जगह कैसे होगी सारी महिलाओं को शहर के नजदीक ड्यूटी पर लगाया गया है। इसी बीच उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली प्राथमिकता का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के नई नीति बनाई है जिसमें महिलाओं को चयन और पदोन्नति में प्राथमिकता दी गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कई लोगों को यह अच्छा नहीं लगता है और वो पूछते हैं कि क्या हम लोग अच्छा नहीं पढ़ाते हैं ? लेकिन मैं आप लोगों को एक बात बताता हूं कि आप लोगों के लड़ाई झगड़े भी बहुत होते हैं। जिस स्कूल में महिला का स्टाफ हो गया ना वहां वारे न्यारे हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: पायलट को करना पड़ेगा और इंतजार, गहलोत अगली बार भी CM खुद बनने की बात कहने लगे हैं 

इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रदेश की बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर आज ओटीएस एचसीएम- रीपा में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया। 

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य