By अनुराग गुप्ता | Oct 12, 2021
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महिलाओं को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में महिलाएं ज्यादा होती हैं वहां पर लड़ाई झड़गे ज्यादा होते हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे पास बहुत सारे लोग आते हैं और कहते हैं कि शहर के पास हमारी ड्यूटी लगा दीजिए।
इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रदेश की बेटियों को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर आज ओटीएस एचसीएम- रीपा में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों की प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित किया गया।