अन्य राज्यों से लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए कदम उठा रही राजस्थान सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 26, 2020

जोधपुर। हजारों की संख्या में अन्य राज्यों से पैदल ही अपने गांवों को लौट रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने कदम उठाने शुरू किए हैं। राज्य सरकार ने ऐसे लोगों की कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाना शुरू किया है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में गुजरात और अन्य राज्यों में गए हजारों राजस्थानी दिहाड़ी मजदूरों और श्रमिकों को 21 दिनों की बंदी लागू होने के बाद लौटने पर मजबूर होना पड़ा है। जालौर के पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष ने कहा कि गुजरात से सटे जालौर और सिरोही जिले की सीमाओं पर बड़ी संख्या में आए लोगों को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि 24-25 की मध्यरात्रि से बंदी लागू होने के बाद ये मजदूर पड़ोसी राज्य के विभिन्न स्थानों से पैदल चलकर वापस अपने घरों को लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, इनमें से अधिकतर लोग पैदल चलकर ही आ रहे हैं और मजदूर वर्ग के हैं। इन्हें राज्य की सीमाओं से कुछ किलोमीटर पहले ही उतार दिया गया, जहां से ये राजस्थान की सीमा की ओर चले। 

 

इसे भी पढ़ें: जोस बटलर ने बताया, इस भारतीय खिलाड़ी के साथ होना चाहेंगे quarantine

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह गतिविधि केवल गुजरात से सटे दो जिलों की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है जबकि राजस्थान की सीमा से लगे पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से भी लोग लौट रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें सीमा चौकियों पर कैंप लगाकर आने वालों की स्क्रनिंग कर रही हैं और उनका पूरा विवरण दर्ज कर रहे हैं। जालौर के जिलाधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि बुधवार शाम से अचानक लौटने वाले लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। उन्होंने कहा, इनमें से अधिकतर लोग बसों और अन्य वाहनों से सीमा तक पहुंच रहे हैं। हम इनकी स्क्रीनिंग कर रहे हैं और उनके विवरण दर्ज कर रहे हैं। हमनें वहां रोडवेज की बसें लगा रखी हैं, जिनके जरिए हम लोगों को उनके स्थानों तक पहुंचा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल

Amethi Congress Cffice Violence | अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, भाजपा पर हमले का आरोप

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत