जोस बटलर ने बताया, इस भारतीय खिलाड़ी के साथ होना चाहेंगे quarantine

jos butler

इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को छोटा आईपीएल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा ,‘‘यह विश्व क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है।यह पूछने पर कि अलग रहने पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ रवि अश्विन।

लंदन। इंग्लैंड विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि कोविड 19 महामारी के कारण आईपीएल पूरा नहीं हो सकता लेकिन उन्हें उम्मीदहै कि कम से कम छोटा टूर्नामेंट हो जाये। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। उन्होंने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘अभी कोई समाचार नहीं है।शुरूआत में इसे स्थगित किया गया था। हालात तुरंत बदलने वाले नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईपीएल हो सकेगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘यह विश्व क्रिकेट के लिये बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। उम्मीद करते हैं कि छोटे रूप में ही सही , इसका आयोजन हो सकेगा।’’, यह पूछने पर कि अलग रहने पर वह किसे साथ में रखना चाहेंगे, उन्होंने कहा ,‘‘ रवि अश्विन।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की ऐसे मदद करेगी पीवी सिंधू

मांकेडिंग को एक साल हो गया लेकिन अभी भी इसके बारे में मुझे ट्वीट आते रहते हैं। इनमें कहा जाता है ‘सुरक्षित रहो, बाहर मत निकलो’ और वही तस्वीर डाली जाती है।’’ अश्विन ने बुधवार को आईपीएल 2019 के ‘मांकेडिंग प्रकरण’ की तस्वीर डालकर लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान घरों के भीतर रहने को कहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़