Rajasthan High Court ने राजमार्ग के किनारे स्थित शराब की दुकानों को हटाने का निर्देश दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025

राजस्थान उच्च न्यायालय ने बुधवार को आदेश दिया कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रीय या राज्य राजमार्गों के 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी शराब की दुकानों को उनके वर्तमान स्थानों से हटा दिया जाए, चाहे उन पर किसी भी स्थानीय प्राधिकरण का अधिकार क्षेत्र क्यों न हो।

न्यायमूर्ति पी.एस. भाटी और न्यायमूर्ति संजीत पुरोहित की जोधपुर खंडपीठ ने यह भी स्पष्ट किया कि राजमार्गों पर शराब को बढ़ावा देने वाले किसी भी तरह के दृश्य संकेत नहीं होने चाहिए। इसका मतलब है कि शराब की दुकानों के संकेतक बोर्ड, बैनर या विज्ञापन इस तरह नहीं लगाए जा सकते कि उन्हें राजमार्ग पर चलने वाले लोग देख सकें।

पीठ ने राज्य सरकार से कहा है कि उसने जिन 1,102 शराब की दुकानों को चिह्नित किया है, उन्हें दो महीने के अंदर कानूनी रूप से मान्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए जो प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमा से बाहर हों।

याचिकाकर्ता कन्हैया लाल सोनी और मनोज नाई ने दलील दी कि जो शराब की दुकानें राजमार्ग पर हैं, खासकर वे स्थान जहां दुर्घटनाओं की संख्या पहले से अधिक है उन पर सख्त नियम और नियंत्रण लागू करने की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत