By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2016
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि सरकार की गलत नीतियों और वायदों को पूरा नहीं करने की वजह से प्रदेशवासी परेशान हैं। जहां एक ओर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो रही है वहीं दूसरी ओैर मौसमी बीमारियों से लोग ग्रस्त हैं। पायलट ने मंगलवार को रतनगढ में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने सत्ता में आने के लिए लोगों से किये गये वायदे अभी तक पूरे नही किये। किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के एवज में आर्थिक मदद नहीं मिली है। युवा नौकरी के अभाव में भटक रहे हैं। कुख्यात अपराधी आनंद पाल पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है, कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं में मतभेद होने से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है, सभी एकजुटता से सरकार की विफल नीतियों और नाकामयाबियों को लेकर उसे कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।