राजस्थान की सुमन राव के सिर सजा मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का ताज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2019

मुंबई। राजस्थान की सुमन राव ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह सीए की छात्रा हैं। विजेताओं की ताजपोशी का कार्यक्रम यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शनिवार को आयोजित किया गया था। राव ने कहा कि वह यह खिताब जीत कर प्रसन्न एवं सम्मानित महसूस कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: हमें अपने देश पर आंख मूंदकर गर्व नहीं करना चाहिए: आयुष्मान

उन्होंने एक बयान में कहा, “मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा। मुझे लगता है कि मैं उस समाज के लिए उम्मीद की किरण बन गई हूं जहां से मैं आती हूं और अब मेरी जैसी लड़कियां अपने सपनों को पूरा करने में कभी भी डरेंगी नहीं। मेरा परिवार एवं दोस्त रोमांचित हैं और मैं उनके साथ इस खुशी को मनाने के लिए बेसब्र हूं।”

छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव जो कि इंजीनियरिंग की छात्रा हैं उन्हें मिस ग्रांड इंडिया 2019 का खिताब दिया गया है वहीं बिहार की श्रेया शंकर जो कि मैनेजमेंट की छात्रा हैं उन्हें मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 के खिताब से नवाजा गया। तेलंगाना की संजना विज मिस इंडिया रनर अप 2019 रहीं। प्रख्यात डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक, मिस वर्ल्ड 2018 वेनेसा पोनका डी लियोन, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, चित्रांगदा सिंह, आयुष शर्मा, कोरियोग्राफर-फिल्मकार रेमो डी सूजा, धावक दुती चंद और फुटबॉल कप्तान सुनिल छेत्री के पैनल ने विजेताओं का चयन किया। 

इसे भी पढ़ें: मेरा काम अच्छी पटकथा का चयन करना है: सान्या मल्होत्रा

 

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress