राजस्थान: सीकर में वाहन पलटने से महिला समेत दो लोगों की मौत, 16 अन्य लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2025

राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को एक वाहन के पलटने से एक महिला व एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना फतेहपुर के निकट उस समय हुई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया और ‘क्रूजर’ वाहन सड़क पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां 35 वर्षीय सुनीता और सात वर्षीय सुभाष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल 16 अन्य लोगों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे और मंदिर में दर्शन करने के बाद हनुमानगढ़ लौट रहे थे।

प्रमुख खबरें

Punjab: अमृतसर सतर्कता ब्यूरो के एसएसपी कदाचार के आरोप में निलंबित

Delhi में हवा ‘बेहद खराब’, न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना

अवमानना की कार्यवाही के लिए सर्वोच्च अधिकारी उत्तरदायी होगा : Allahabad High Court