Rajasthan: सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन लेगी कांग्रेस? जानें सुखजिंदर सिंह रंधावा ने क्या कहा

By अंकित सिंह | May 23, 2023

राजस्थान में जबरदस्त तरीके से कांग्रेस के भीतर वार-पलटवार की राजनीति की जा रही है। भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट हमलावर हैं। पिछले दिनों उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मार्च निकाला था। इस मार्च के द्वारा उन्हें राजस्थान की सरकार को साफ तौर पर अल्टीमेटम दे दिया और कहा कि अगर भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि, कांग्रेस सचिन पायलट के साथ खड़ी नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कई बार यह कह चुके हैं कि सचिन पायलट गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उनसे लगातार सचिन पायलट के खिलाफ एक्शन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अर्जुन राम मेघवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा देना चाहिए था, अशोक गहलोत बोले- राजस्थान के लोग खुश होते


वहीं, आज सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि वे (अशोक गहलोत-सचिन पायलट) राजस्थान में एकमात्र नेता नहीं हैं। कई अन्य नेता हैं। मैं उन सभी से, सभी समुदायों के नेताओं से बात कर रहा हूं। सचिन पायलट की 'जन संघर्ष यात्रा' पर राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उन्होंने सीएम को अल्टीमेटम दिया है। यह सीएम ही हैं जो उनके अल्टीमेटम का जवाब दे सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की बात आती है, तो मैं निश्चित रूप से आपको जवाब दूंगा। इससे पहले जब उनसे सचिन पायलट के भविष्य के बारे में पूछा तो उन्‍होंने कोई नाम लिए बिना कहा कि पार्टी तो कभी क‍िसी को नहीं निकालना चाहती। कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो हर आदमी का सत्कार करती है और जो पुराने हैं उनको तो कभी भी नहीं छोड़ना चाहती। 

 

इसे भी पढ़ें: Cheetahs Death | कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से राजस्थान भेजना का आग्रह किया


रंधावा ने कहा कि कांग्रेस ने क‍िसी को नहीं छोड़ा (नि‍काला), और जो कांग्रेस को छोड़कर गया है उसका जो हाल हुआ है उसे आप सब जानते हैं। उल्‍लेखनीय है क‍ि पायलट ने अपनी पांच दिन की जनसंघर्ष पदयात्रा के समापन पर सोमवार को जयपुर में आयोज‍ित सभा में सरकार के सामने तीन मांग रखींजिनमें राजस्‍थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) को बंद कर इसका पुनर्गठन करना, परीक्षा पत्र लीक होने से प्रभावित प्रत्येक नौजवान को उचित आर्थिक मुआवजा देना और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ लगे आरोपों की उच्‍चस्‍तरीय जांच कराना शामिल है।

प्रमुख खबरें

धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने किया हवन, पुजारी ने सादगी की तारीफ की

राहुल गांधी का जर्मनी से मेक इन इंडिया पर जोर: उत्पादन में पीछे, विनिर्माण क्षेत्र को चाहिए गति

Punjab Kings ने इन चार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा, कप्तान श्रेयस अय्यर ने कह दी ये बड़ी बात

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक