आतंकी हमले के बाद राजनाथ ने सोनोवाल से बात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2016

आतंकवादियों के घात लगा कर किए गए हमले में तीन सैन्यकर्मियों की मौत के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से आज बात की और हालात का जायजा लिया। करीब 10 मिनट की टेलीफोन वार्ता में सोनोवाल ने सिंह को आतंकवादी हमले, इस घटना से उत्पन्न स्थिति और अपराधियों को पकड़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

 

सिंह ने कहा, ‘‘तिनसुकिया में हमले में सेना के जवानों की मौत पर मैं बहुत दुखी हूं और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।’’ असम के तिनसुकिया जिले में आज उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) के उग्रवादियों के एक संयुक्त समूह ने घात लगा कर हमला किया जिसमें तीन जवानों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि करीब 15 उग्रवादियों के एक समूह ने आज सुबह सेना के एक काफिले पर हमला किया और सेना के दो वाहन बुरी तरह तबाह कर दिए। इस हमले में एक जवान की मौत मौका-ए-वारदात पर हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से दो ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया।

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत