महिला आरंक्षण संबंधित विधेयक पारित होने के बाद राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

राज्यसभा का विशेष सत्र अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले ही बृहस्पतिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। सभापति जगदीप धनखड़ ने उच्च सदन में महिला आरक्षण से संबंधित ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पारित होने के बाद बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

विशेष सत्र का प्रारंभ 18 सितंबर को हुआ और इसका समापन 22 सितंबर को होना था। इस विशेष सत्र में पहले दिन 18 सितंबर को कार्यवाही संसद के पुराने भवन में हुई जिसे अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाता है। उस दिन उच्च सदन में देश की संसदीय यात्रा के 75 वर्ष के सफर पर चर्चा हुई थी।

उच्च सदन की 19 सितंबर की पहली बैठक नये संसद भवन में हुई। 20 सितंबर को सदन में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों’ पर चर्चा हुई। महिला आरक्षण संबंधी विधेयक पर बृहस्पतिवार को उच्च सदन में 10 घंटे से अधिक चर्चा हुई। कानून बनने के बाद इसे ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ से नाम से जाना जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कप सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

भड़काऊ भाषण देती है BJP..., कर्नाटक में Hate crimes prevention bill को लेकर सिद्धारमैया ने भगवा पार्टी पर किया पलटवार

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat

Epstein Files से किसने गायब की थीं ट्रंप की तस्वीरें? सवाल उठे तो अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या नया बताया