Rajya Sabha: सुरक्षा बलो की तैनाती पर भड़के मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- लोकतांत्रिक विरोध जारी रखेगा विपक्ष

By अंकित सिंह | Aug 05, 2025

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सदन के अंदर सुरक्षाकर्मियों के इस्तेमाल की निंदा की। विपक्ष ने इस कदम का जोरदार विरोध किया और इसे बेहद आपत्तिजनक और अलोकतांत्रिक बताया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को लिखे एक पत्र में, खड़गे ने विपक्षी विरोध प्रदर्शनों के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों के संसद में घुसने के तरीके पर आश्चर्य व्यक्त किया। खड़गे ने अपने पत्र में कहा कि मैं आपको उन संदर्भों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ जो आपने हमें दिए, जिन्हें हमने पढ़ा नहीं, लेकिन आपने हमें बताया।

 

इसे भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session | NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया


खड़गे ने कहा कि मैं राज्यसभा में विपक्षी दलों की ओर से आपको यह पत्र लिख रहा हूँ। हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि जिस तरह से सीआईएसएफ कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया गया, जबकि सदस्य विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे थे। हमने इसे कल भी देखा था और आज भी देखा। क्या हमारी संसद इस स्तर तक गिर गई है? उन्होंने आगे कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे होंगे, तब सीआईएसएफ के जवान सदन के वेल में नहीं आएंगे।


खड़गे ने दिवंगत नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज की पिछली टिप्पणियों का हवाला दिया, जब वे विपक्ष के नेता थे, और याद दिलाया कि उन्होंने एक जीवंत लोकतांत्रिक प्रक्रिया के हिस्से के रूप में व्यवधानों का बचाव किया था। खड़गे ने ज़ोर देकर कहा, "यह कोई बड़ी बात नहीं है। हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। यह हमारा अधिकार है।" आरोपों का जवाब देते हुए, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खड़गे के दावों का खंडन करते हुए कहा कि तैनात किए गए जवान सीआईएसएफ के नहीं, बल्कि संसद सुरक्षा सेवा (पीएसएस) के थे।

 

इसे भी पढ़ें: ‘लाइफ विद अल्लाह’.....,धर्मांतरण से जुड़े WhatsApp Status को लेकर इंदौर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज


उपसभापति ने सदन में कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि ज़रूरत पड़ने पर केवल संसद सुरक्षा सेवा ही सदन में प्रवेश कर सकती है। सीआईएसएफ का कोई भी जवान इसमें शामिल नहीं था। खड़गे अपनी बात पर अडिग रहे और कहा, "मैं इसकी निंदा करता हूँ। आप हमें कार्यवाही से बाहर निकाल सकते हैं।" केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने खड़गे पर सदन को "गुमराह" करने का आरोप लगाया और कांग्रेस नेता से उपसभापति हरिवंश को लिखे उनके पत्र के बारे में स्पष्टीकरण माँगा, जिसे खड़गे ने मीडिया को जारी किया था। इसके बाद खड़गे ने पूछा कि सदन का संचालन सभापति कर रहे हैं या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह?

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त