Parliament Monsoon Session | NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया गया

Parliament Monsoon Session
ANI
रेनू तिवारी । Aug 5 2025 10:29AM

यह सम्मान एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान दिया गया और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने "हर हर महादेव" के नारे लगाए। सुबह 9.30 बजे होने वाली यह बैठक सैन्य अभियान के बाद गठबंधन की पहली ऐसी बैठक हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को संसद में एनडीए सांसदों ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर उनकी सरकार की प्रतिक्रिया और ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया। यह सम्मान एनडीए संसदीय दल की बैठक के दौरान दिया गया और सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने "हर हर महादेव" के नारे लगाए। सुबह 9.30 बजे होने वाली यह बैठक सैन्य अभियान के बाद गठबंधन की पहली ऐसी बैठक हुई। मंगलवार को हुई अपनी संसदीय दल की बैठक में, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने सर्वसम्मति से ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। 

इसे भी पढ़ें: Thane School Horror | ठाणे के स्कूल में चार साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न, पुलिस ने जांच शुरू की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है। ‘भारत माता की जय’ के नारों के बीच भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया। सरकार का कहना है कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले से पड़ोसी देश घुटने टेकने पर मजबूर हो गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों की 'तल्खी'! Donald Trump की सभी धमकियों का भारत ने दिया जवाब, उनके दोहरेपन की ओर इशारा किया

प्रधानमंत्री मोदी सरकार की आगामी तिरंगा यात्रा पर सांसदों को संबोधित करने और मौजूदा मानसून सत्र में विपक्ष का मुकाबला करने के लिए एनडीए की राजनीतिक रणनीति की रूपरेखा तैयार करने की भी उम्मीद है। एनडीए की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब संसद का सत्र काफी हद तक ठप पड़ा हुआ है और चुनाव आयोग द्वारा बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्ष के विरोध के कारण यह सत्र बाधित रहा है। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिवसीय बहस के अलावा, बहुत कम विधायी कार्य हुए हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़