रामविलास पासवान के छोटे भाई और समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र का निधन

By अंकित सिंह | Jul 21, 2019

लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का आज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया। वह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई हैं। राम चंद्र पासवान बिहार के समस्तीपुर से सांसद थे। 12 जुलाई की रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

 

आज शाम 5 बजे से रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास 18 राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली में रखा जाएगा। कल सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पटना में लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 4 बजे पटना में किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं शीला दीक्षित, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्‍कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि रामचंद्र पासवान ने गरीबों और दलितों के लिए अथक प्रयास किए। हर मंच पर उन्होंने किसानों और नौजवानों के अधिकारों के लिए बेबाकी से बात की। उनके समाज सेवा के प्रयास उल्लेखनीय थे। उनके निधन से पीड़ा हुई। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।

प्रमुख खबरें

UP: कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने लगवाया रेबीज का टीका

Delhi में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने की खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं