रणबीर कपूर का Box Office पर जलवा, तोड़ दिये बड़ी- बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2018

रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। समीक्षकों से लेकर दर्शकों ने फिल्म को पॉसिटिव रिस्पॉस दिया है। फिल्म क्रीटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यू दिये है। हर तरह से फिल्म की तारिफ होल रही है और अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने कई बड़ी और ऐतिहासिक फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म ने पांच दिनों में ही 165 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। संजू ने मंगलवार को लगभग 22 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें, फिल्म ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। कोई शक नहीं कि संजू दिन ब दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। साथ ही पांच दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है। रणबीर कपूर की यह फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है।

फिल्म संजू के नाम का रहे ये बड़े रिकॉर्ड-

रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन तोड़ा

100 करोड़ के बजट में बनी रणबीर कपूरल की फिल्म संजू सलमान खान की रेस 3 का लाइफटाइम कलेक्शन (175 करोड़) पार करने वासी है। ये फिल्म इसके साथ ही 2018 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। संजू के लिए दर्शकों के क्रेज को देखकर साफ है कि दूसरे वीकेंड पर भी यह धमाकेदार कमाई करने वाली है। उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक फिल्म 250 करोड़ पार कर जाएगी। 

Top 3 में शामिल

5 दिनों में संजू 2018 की टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो चुकी है। पद्मावत और रेस 3 के बाद... संजू तीसरे नंबर पर है। पांचवें दिन 22 करोड़ की कमाई के साथ संजू ने बागी को पीछे छोड़ दिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ का आंकड़ा पार 5 दिन में पार

वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों में काफी अच्छा बिजनेस कर रही है।

रणबीर कपूर की सबसे बड़ी फिल्म

रणबीर कपूर की अब तक सबसे बड़ी फिल्म है- ये जवानी है दिवानी.. जिसने 188 करोड़ की कमाई की थी। कोई शक नहीं कि संजू यह आंकड़ा दो दिनों में पार करने वाली है।

300 करोड़ी क्लब की फिल्म

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म पद्मावत के बाद.. 2018 की दूसरी फिल्म हो सकती है.. जो 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी। साथ ही यह रणबीर के करियर की भी पहली 300 करोड़ी फिल्म होगी।

नॉन हॉलीडे फिल्म 

बिना किसी त्योहार या छुट्टी के रिलीज होने वाली और सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म है रणबीर कपूर की संजू।

सबसे बड़ा सिंगल डे 

46.71 करोड़ के साथ यह सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बन चुकी है। फिल्म ने टाईगर जिंदा है का रिकॉर्ड तोड़़ दिया है।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के बलरामपुर में नाबालिग दलित लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसकर मौत

बार-बार Nail Extension करवाना पड़ सकता है भारी, होते हैं ये 6 नुकसान

Maharashtra : पानी की किल्लत से जूझ रहा जालना गांव, महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में भटकने को मजबूर

Vallabhacharya Jayanti 2024: श्रीकृष्ण के प्रबल अनुयायी थे श्री वल्लभाचार्य