रसूल का हरफनमौला प्रदर्शन, गोवा 184 रन से पीछे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

सूरत। गोवा की टीम खराब शुरूआत के बाद  रणजी ट्राफी ग्रुप सी के चार दिवसीय मैच के पहले दिन स्टंप तक जम्मू कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट पर 43 रन बनाकर पहली पारी के हिसाब से 184 रन से पिछड़ रही है। जम्मू कश्मीर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 227 रन पर सिमट गयी। भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में जुटे परवेज रसूल ने 82 रन बनाये और वह जम्मू कश्मीर के लिये शीर्ष स्कोर रहे। उनके अलावा इयान देव सिंह ने 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज पुनीत बिष्ट ने 40 रन का योगदान दिया। 

गोवा के शदाब जकाती ने 17 ओवर में 48 रन देकर चार जबकि अमित यादव ने तीन और एसएस बांदेकर ने दो विकेट झटके। गोवा की शुरूआत अच्छी नहीं रही। रसूल और राम दयाल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए उसके शीर्ष क्रम के चार खिलाड़ियों को 15वें ओवर तक पवेलियन भेज दिया था। स्टंप तक अमित यादव ने खाता नहीं खोला था। जम्मू कश्मीर के लिये राम दयाल और रसूल ने दो दो जबकि उमर नजीर ने एक विकेट प्राप्त किया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत