IND vs WI: रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने पर दी प्रतिक्रिया

By Kusum | Oct 02, 2025

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कर चुकी है। गुरुवार 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये पहला मौका है जब शुभमन गिल बतौर कप्तान भारतीय सरजमीं पर उतरे हैं। वहीं कप्तान के तौर पर उनकी निगाहें पहली सीरीज जीतने पर भी होंगी। इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर उनके कप्तानी डेब्यू में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाई थी। वहीं इस सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 


अहमदाबाद टेस्ट से पहले बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी बात बताई। जहां उन्होंने कहा कि, टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कुछ नहीं बताया था। उन्होंने बस टीम का ऐलान किया और मैंने देखा मेरे नाम के आगे उपकप्तान लिखा है। मैं बहुत खुश हुआ था। एक खिलाड़ी के तौर पर मैनेजमेंट की तरफ से ऐसी जिम्मेदारी मिलना आपके लिए उत्साहवर्धक होता है। आप हमेशा अपनी टीम के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए कुछ अच्छा ही करना चाहते हैं। 


वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि वह अब नंबर 6 के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हैं। 


जडेजा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, बतौर खिलाड़ी ये मेरे लिए काफी खास है। उन्होंने मुझे ये सम्मान दिया क्योंकि, कप्तान और कोच ने ये निर्णय लिया कि मुझे कुछ अन्य जिम्मेदारी दी जाए। मैं इसके साथ खुश हूं और जहां भी टीम को मेरे अनुभव या मेरी जरूरत पड़ेगी किसी योजना को बनाने में मैं हमेशा खुशी से ये करना चाहूंगा।  

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत