ओडिशा के 34 मतदान केंद्रों पर हुआ फिर से मतदान, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा के कई ससंदीय क्षेत्रों के 34 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को पुन: मतदान हुआ। चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: 23 अप्रैल और 29 अप्रैल को हुए मतदान में कथित अनियमितताओं तथा हिंसा की घटनाओं को देखते हुए पुन: मतदान के आदेश दिये थे।

इसे भी पढ़ें: एग्जिट पोल और चुनाव परिणामों से तय होगी शेयर बाजार की चाल

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। इन 34 मतदान केंद्रों में नौ मतदान केंद्र जाजपुर लोकसभा क्षेत्र के रहे जबकि कटक, केंद्रपाड़ा और मयूरभंज संसदीय क्षेत्र के पांच-पांच मतदान केंद्र शामिल रहे। इनके अलावा पुरी संसदीय क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र, बालासोर के दो मतदान केंद्र तथा जगतसिंहपुर, संबलपुर, क्योंझर, भुवनेश्वर और ढेंकनाल के एक-एक मतदान केंद्र शामिल रहे। 

प्रमुख खबरें

पुलिस हिरासत से भागा खुंखार अपराधी, दिल्ली के लोधी कॉलोनी में हत्या के आरोप में थाने में बंद था

Sikkim Elections 2024: पूर्व सीएम चामलिंग ने राज्य में लगाया कुशासन का आरोप, कहा- यह आखिरी मौका

Breaking News: तमिलनाडु में बेहद दर्दनाक हादसा! कन्नियाकुमारी तट के पास 5 मेडिकल छात्र समुद्र में डूब गए

जयशंकर ने किया पश्चिमी देशों के दबाव का जिक्र, फिर भी...क्यों रूस नहीं भूल पाएगा ये अहसान?