नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर हो रहा है पुनर्मतदान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2020

कोहिमा। नगालैंड की पुंगरो-किफिरे विधानसभा सीट में दो मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह पुनः मतदान आरंभ हो गया। इस दौरान हिंसा की किसी घटना की सूचना नहीं है। किफिरे जिले की पुंगरो-किफिरे सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था। मुख्य निर्वाचिन अधिकारी अभिजीत सिन्हा ने बताया कि किफिरे शहर के 8-किपोंग्या वार्ड ए और 11-सिंगरेप गांव मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नगालैंड के मंत्री चांग के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

उन्होंने बताया कि मतदान शाम चार बजे तक होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन नवंबर को शांतिपूर्ण माहौल बिगड़ने के बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर पड़े वोटों को अवैध घोषित कर दिया था। यह उपचुनाव नगा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) के विधायक टी तोरेचु के निधन की वजह से हो रहा है। किपोंग्या वार्ड ए में 779 मतदाता हैं जबकि सिंगरेप में 947 मतदाता हैं। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान