नगालैंड के मंत्री चांग के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक

Nagaland minister

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, नगालैंड सरकार में मंत्री सीएम चांग के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। वह प्रशासन और नीति के मामलों को लेकर काफी अनुभवी थे। उन्होंने नगालैंड की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नगालैंड सरकार के मंत्री सीएम चांग के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चांग ने राज्य की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट कर कहा, नगालैंड सरकार में मंत्री सीएम चांग के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं।

इसे भी पढ़ें: प्रमोद सावंत ने PM मोदी से की मुलाकात, खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

वह प्रशासन और नीति के मामलों को लेकर काफी अनुभवी थे। उन्होंने नगालैंड की तरक्की के लिए कड़ी मेहनत की। उनके शोक संतप्त परिजन एवं मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 के कारण सोमवार को चांग (77) का निधन हो गया। उनका कोहिमा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़