Real estate developer सर्वेक्षण ने बताया 58 फीसदी बिल्डरों को 2023 में आवास कीमतें बढ़ने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2023

नयी दिल्ली। लगभग 58 प्रतिशत बिल्डरों ने इस साल आवास की कीमतों में वृद्धि की उम्मीद जताई है। दूसरी ओर 32 फीसदी का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी। रियल एस्टेट डेवलपर भावना सर्वेक्षण में ये निष्कर्ष सामने आए। यह सर्वेक्षण रियल्टी क्षेत्र के शीर्ष निकाय क्रेडाई, रियल एस्टेट कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और प्रॉपर्टी रिसर्च फर्म लियासेस फोरास ने मिलकर किया। सर्वेक्षण के मुताबिक 43 प्रतिशत डेवलपर 2023 में आवासीय मांग स्थिर रहने की उम्मीद करते हैं। दूसरी ओर 31 प्रतिशत का मानना है कि इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: Cryptocurrency account हैक होने से व्यक्ति को 12 लाख रुपये का नुकसान

पिछले दो महीनों के दौरान किए गए संयुक्त सर्वेक्षण में देश के विभिन्न हिस्सों के 341 रियल एस्टेट डेवलपर ने भाग लिया। रिपोर्ट में कहा गया, 58 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि 2023 में लागत बढ़ने, आर्थिक अनिश्चितताओं और मुद्रास्फीति के कारण आवास की कीमतों में वृद्धि होगी। हालांकि, सर्वेक्षण से पता चला कि लगभग 32 प्रतिशत डेवलपर का मानना है कि कीमतें स्थिर रहेंगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आवास की कीमतों में पिछली कुछ तिमाहियों में वृद्धि हुई है। इस दौरान मांग भी मजबूत रही है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान