Maharashtra: Cryptocurrency account हैक होने से व्यक्ति को 12 लाख रुपये का नुकसान

Cryptocurrency account
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

शिकायत के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 37 वर्षीय व्यक्ति के क्रिप्टोकरंसी खाते को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर हैक कर लिया और 15,097 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) गायब कर दिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक नवंबर, 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत की। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने अपने सभी मॉडलों के वाहनों की कीमत करीब 1.1 फीसदी बढ़ाई

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी मुंबई के कांदिवली का रहने वाला पीड़ित एक नवंबर को किसी काम के लिए ठाणे आया था। उसी दौरान किसी ने उसके क्रिप्टो खाते को कथित तौर पर ऑनलाइन हैक कर लिया और उससे करीब 12 लाख रुपये निकाल लिए। बाद में पता चला कि इस रकम को सीधे एक कंपनी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने दो महीने बाद शिकायत दर्ज कराने का कोई कारण नहीं बताया और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़